Mahashivratri in Kashi: महाशिवरात्रि (Mahashivratri)पर बाबा विश्वनाथ ( Baba Vishwanath)की नगरी काशी (Kashi) में श्रद्धालुओं का जनसैलाब जुटा हुआ है। बाबा विश्वनाथ धाम में सुबह मंगला आरती के बाद से ही दर्श और पूजन का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही सभी अखाड़ों के संन्यासियों ने बाबा का जलाभिषेक किया। वनइंडिया ने काशी (Kashi) पहुंचे भक्तों की बात की।इस दौरान लोगों में भारी उत्साह नजर आया।
#mahashivratriinkashi #mahashivratri2025 #mahashivratri2025pujavidhi #mahashivratrikatha #shivratri2025 #shivratripujavidhi
~HT.178~CO.360~ED.106~